शनिवार 13 जुलाई 2024 - 13:11
नजफ अशरफ में हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलह़ाज ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी
के कार्यालय में अशरए मजलिस का आयोजन/तस्वीरें

हौज़ा / हर साल की तरह इस साल भी माहे मोहर्रम में नजफ अशरफ के केंद्रीय कार्यालय मेॆ मजलिसे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम आयोजित हनई जिसमें हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलह़ाज ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी ने शिरकत की।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हर साल की तरह इस साल भी माहे मोहर्रम में नजफ अशरफ के केंद्रीय कार्यालय मेॆ मजलिसे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम आयोजित हनई जिसमें हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलह़ाज ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी ने शिरकत की।

नजफ अशरफ में हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलह़ाज ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी
के कार्यालय में अशरए मजलिस का आयोजन/तस्वीरें

ह़ज़रत आयतुल्लाह अल उज़मा अलह़ाज ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी ने नजफ़ अशरफ़ में मरज ए आली क़द्र की मौजूदगी में अल्हम्दुलिल्लाह पहली मुहर्रम से मजालिस हज़रत इमाम हुसैन अ.स का सिलसिला जारी है।

जिसमें हौज़ ए इल्मिया के अफ़ाज़िल उलेमा असातिज़ा तुल्लाब और मोमेनीन शिरकत फ़रमा रहे हैं।

नजफ अशरफ में हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलह़ाज ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी
के कार्यालय में अशरए मजलिस का आयोजन/तस्वीरें

मरज ए आली क़द्र के फ़रज़न्द और केंद्रीय कार्यालय के निदेशक, हुज्जतुल इस्लाम अली नजफ़ी साहब ने अपने एक बयान में फ़रमाया के मोहम्मद व आले मोहम्मद अ.स. के ज़िक्र ख़ास कर मजलिसे इमाम हुसैन अस का एहतिमाम और उसको बाक़ी रखने का हुक्म मोहम्मद व आले मोहम्मद अ.स. ने हमें दिया है और अल्हम्दुलिल्लाह हम इसके पाबंद हैं और इंशाअल्लाह रहेंगें।

नजफ अशरफ में हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलह़ाज ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी
के कार्यालय में अशरए मजलिस का आयोजन/तस्वीरें

उन्होंने दुश्मनाने अज़ा के शर से मोमेनीन की हिफाज़त और उनकी मज़ीद तौफ़ीक़ात के लिए बारगाहे ख़ुदावन्दी में दुआ फ़रमाई। 

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha